28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​13 साल बड़े हीरो के साथ शादी कर रही है यह हीरोइन, मेहंदी की रस्म हुई पूरी

इस साल की शुरुआत में ही एक और एक्टर कपल शादी के बंधन में बधने जा रहा है। यहां अहम बात यह है कि हीरोइन से हीरो की उम्र 13 साल ज्यादा है।
दिल्ली में दोनों की शादी हो रही है और दोनों की मेंहदी की रस्म पूरी हो चुकी है। दोनों ही मेहंदी की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

image: gautam rode pankhudi
हम बात कर रहे हैं टीवी सीरीयल के कलाकार पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े की शादी की। मेहंदी की तस्वीरों को इस कपल के बेहद करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने दिवाली के आसपास सगाई की थी और लोगों को एक संदेश भी दिया था कि वो बेहद खुश हैं।

image: gautam rode pankhudi
दोनों का रिलेशन करीब 2 साल पुराना बताया जाता है। यह भी बताया जा रहा है कि गौतम रोड़े की उम्र 40 साल है तो वहीं पंखुड़ी की उम्र महज 27 साल है।

गौतम रोड़े महाकुम्भ और सरस्वती चन्द्र जैसे सीरीयल में काम कर चुके हैं जबकि पंखुड़ी ने क्या कसूर है अमला का और रजिया सुलतान सीरीयल में काम किया है।

image: gautam pankhudi mehandi ceremony
दोनों कलाकारों ने सूर्यपुत्र कर्ण सीरीयल में साथ साथ काम किया था और तभी से दोनों की नजदीकियां भी बढ़ी थीं।

गौतम रोड़े एक फिल्म अक्सर 2 में भी नजर आए थे, हालांकि उनके अभिनय की ज्यादा तारीफ नहीं हुई थी।
दोनों की शादी राजस्थान के अलवर में राजसी अंदाज में हो रही है। इस शादी के लिए दोनों के करीबी दोस्तों के अलावा मुम्बई के कुछ कलाकार भी पहुंचे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें