28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

​15 नही 10 मिनट में पहुंचे घटनास्थल…

लखनऊ:दीपक ठाकुर-NOI।

प्रदेश में घटना के बाद अभी तक पुलिस का रिस्‍पांस टाइम 15 मिनट था, लेकिन अब 10 मिनट में ही पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंचेगी। इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास से यूपी 100 की 100 दो पहिया और 85 चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखा कर विभिन्‍न जनपदों के लिए रवाना किया। इतना ही नहीं यूपी 100 के काफिले में 31 मार्च तक 1600 दो पहिया वाहन और शामिल होंगे।

इस दौरान सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, एडीजी एलओ आनंद कुमार और एडीजी यूपी 100 आदित्‍य मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संबोधन में मुख्‍यमंत्री और डीजीपी ने आम लोगों के प्रति पुलिस को अपना व्‍यवहार सुधारने की नसीहत भी दी। एक बाइक पर एक पुलिसकर्मी, एक पर होमगार्ड होंगे। जिले में एक दारोगा मॉनिटरिंग करेगा। तीन शिफ्ट में पुलिस की टीम मुस्‍तैद रहेगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस को इन वाहनों से घटनास्‍थल तक कम समय में पहुंचना आसान होगा। अभी तक जो पुलिस का टाइम 15 मिनट था जो अब घटकर 10 मिनट होगा। पुलिस जितने कम समय में घटनास्‍थल पर पहुंचेगी लोगों में विश्‍वास उतना ही तेजी से बढ़ेगा। यूपी 100 से प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण लगा है अब रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा। हमें पुलिस की छवि को लोगों के बीच बेहतर दिखाना पड़ेगा। इससे पुलिस का व्यवहार जितना मैत्रीपूर्ण होगा उतना ही लोगों का भरोसा जीतने और अपराधों पर लगाम लगाने में सहायक होगा।
प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद अपराध का ग्राफ घटा है। बीते 11 महीनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। प्रदेश की पुलिस बिना किसी भेदभाव के अपना काम कर रही है। पुलिस के कार्य करने के रवैये से देश में यूपी पुलिस की छवि सुधरी है, लेकिन अभी भी पुलिस को आम लोगों के बीच अपना व्‍यवहार ठीक करने की जरूरत है।

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्‍यमंत्री के “संकल्प से सिद्धि” को वास्‍तविक रूप देने के लिए 100 बाइकें यूपी 100 में शामिल की गईं है। आमलोग पुलिस के बारे में अच्‍छी राय नहीं रखते हैं। हमें इसपर ध्‍यान देते हुए काम करने की जरूरत है, क्‍योंकि आम लोगों से बढ़कर कोई भी इंटेलिजेन्स सर्विस हो ही नहीं हो सकती। इसलिए पुलिस को आम लोगों से मैत्री पूर्ण व्‍यवहार बनाना होगा। मुख्‍यमंत्री द्वारा रवाना की गई बाइकों में फोन

करने, फोन चार्ज करने, पानी बोतल सहित कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें