28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​15 वर्षीय किशोर का शव गाँव के बाहर संदिग्ध अवस्था में नाले में मिला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
रेउसा सीतापुर/ थाना थानगाव इलाके में घर से गायब15वर्षीय किशोर का शव गाँव के बाहर संदिग्ध अवस्था में एक नाले में पड़ा मिला।परीजन जता रहे हततिया की असंका।शव मिलने से एक दिन पहले परिजनों ने थाना थानगांव थाने में गायब होने की दी थी तहरीर।ज्ञात हो कि थाना थान गांव के ग्राम कोदौर मजरा धमौडा निवासी गोलू15पुत्र योगेश तिवारी कुछ मानशिक रूप से विक्षिप्त रहता था।परिजनों ने बताया गोलू10नवम्बर2017 को दोपहर से कही गायब हो गया।परिजनों ने सोंचा कही खेलकूद रहा होगा।जब काफी रात तक नही घर आया तब गोलू के परिजन घबराये।तथा इधर-उधर दिन रात तलाश करने लगे कही कोई खोज पता नही लगसका।परिजनों ने गायब होने की एक तहरीर सम्बन्धित थाने में दी।रविवार की सुबह गाँव के बाहर नाले में गोलू का शव पड़ा सौच जारहे ग्रामीणों द्वारा देखा गया।पड़े शव की चर्चा पर गोलू के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहिचान गोलू अपने पुत्र की पुस्टि करते हुए घर उठा ले गये।तथा बिना किसी आरोप के/बेगैर पुलिस के सूचना दिया शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें