28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​15 साल बाद अयोध्या में जागी कायाकल्प की आस…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में चर्चा में रहा अयोध्या पिछले 15 सालों से सिर्फ और सिर्फ सियासत का केंद्र ही बना रहा उसके विकास के लिए किसी दल ने सोचा तक नही आलम तो ये रहा कि प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री तक वहां खुद नही गया ये देखने के वहां का आम जनजीवन कैसे चल रहा है वहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के अलावा भी कुछ ऐसा है जो उसकी वजह से चर्चा में नही आ पा रहा है।

खैर जो 15 साल में नही हुआ वो उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कर दिखया है आज 30 मई को उनका अयोध्या दौरा वहां के जनमानस के लिए बेहद खास माना जायेगा क्योंकि उन्होंने अयोध्या जो राम की नगरी मानी जाती है उसको उसका वास्तविक रूप देने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया है।

आपको जान कर बेहद खुशी होगी कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या अब आम नहीं खास होगी क्योंकि अयोध्या में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट, आलीशान होटल और अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किए जाने की तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने यहां के विकास के लिए अयोध्या-फैजाबाद को नगर निगम बनाने के साथ ही 245 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर निर्मित होने वाले रामायण संग्रहालय के भूमि का आवंटन भी कर दिया है।


योगी आदित्यनाथ के इस कार्य से तो ऐसा ही लगता है कि अयोध्या वासियों के लिए अब वास्तव में अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि वहां अब वो सब सुव्यवस्थित होने वाला है जिसकी उम्मीद उनको शायद ही कभी होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें