लखनऊ,शहबाज़ अहमद:NOI।दूरस्थ बी.टी.सी.शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात कर यूपी सरकार द्वारा अब तक हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई मे शिक्षामित्रों की मज़बूत पैरवी कराये जाने के लिये बधाई दी और आगे भी 17 मई को सुनवाई के लिए सरकार दारा मजबूत पैरवी की मॉग की। इस मौके पर संगठन ने पिछले दिनों चली सुप्रीम कोर्ट मे सुनबाई के दौरान जिन शिक्षामित्रों ने मानसिक रूप से आहत होकर गलत कदम उठाया, उनकी सूची मंत्री को सौपकर उनके परिवार को आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का अनुरोध किया।
संदीप सिंह नें पिछले दिनो हुई सुनवाई की विधिवत जानकारी ली तथा कहा की 17 मई को कोर्ट की सुनवाई हेतु मज़बूत पैरवी हेतु आज ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करेगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव हीर्देश दुबे व उबैद अहमद सिद्दीकी प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा दीपाली निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष भूमिका सिहं, जिला संरक्षक कन्नौज जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।