यूपी के मेरठ में शनिवार को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा. छापेमारी की यह कार्रवाई करीब 17 घंटे तक चली थी और यह रविवार सुबह तकरीबन 3 बजे खत्म हुई. इस दौरान डीआरआई टीम को कर्नल के घर से जो सामान बरामद उसे देखकर एक बार के लिए टीम भी सन्न रह गई. आइए नजर डालते हैं, रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर से बरामद सामान पर.
एक करोड़ रुपये कैश
तेंदुए समेत जंगली जानवरों की खाल और अवशेष
संरक्षित प्रजाति के काले हिरन की दो खोपड़ी और सींग
सांभर और हिरन के 8 सींग
जंगली जानवरों के दांत और चाकू (जिसका निचला हिस्सा हाथी के दांत का बना हुआ था).
फ्रीजर में मिला 117 किलो जंगली जानवरों का मांस
9 पिस्टल और 12 राइफल समेत 40 से अधिक देशी और विदेशी हथियार
करीब 50 हजार कारतूस
(बरामद सामान घर के अंदर बने एक प्लाईवुड के गोदाम में रखा गया था).
डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि वह लोग आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिटायर्ड कर्नल के घर रेड डालने आए थे. घर से जंगली जानवरों के अवशेष और अन्य सामान मिलने के बाद टीम ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की लोकल टीम को भी मौके पर बुला लिया. चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट मुकेश कुमार ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल उनके बेटे प्रशांत बिश्नोई के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस घर में रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार कभी-कभार ही आते हैं. यहां उनका बेटा प्रशांत बिश्नोई रहता है. फिलहाल प्रशांत बिश्नोई फरार है.