बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करियर की सुपरहिट फिल्मों को गिना जाए तो लिस्ट में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जरूर गिना जाएगा. पर दुःख की बात यह रही कि इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही किसी अनबन के कारण संजय और सलमान की दोस्ती टूट गई और इस जोड़ी ने दुबारा कोई फिल्म नहीं बनाई साथ में!
ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो 18 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिरसे एक हो रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम होगा ‘शुद्धि’ और इस सिलसिले में संजय लीला भंसाली ने अमीष त्रिपाठी के किताब की राइट्स खरीद ली हैं. वहीं, फिल्म के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया है और वह मान भी गए हैं!