28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​2जी पर बीजेपी के झूठ की कलई खुली : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए 2जी घोटाले का झूठा तानाबाना बुना जिसकी अदालत के फैसले से कलई खुल गई और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस की बागडोर संभालने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार के खिलाफ 2जी मुद्दे को एक बडा हथियार बनाया गया और उसकी असलियत अदालत के फैसले के बाद सामने आ गई है।
मोदी और भाजपा का माडल यह है कि झूठ बोलते रहे और उसे तब तक दोहराते रहो जब तक उस पर लोग यकीन न कर ले, लेकिन अब लोग उनसे सवाल पूछने लगे हैं और यह कांग्रेस के लिए बहुत सकारात्मक हैं। कार्य समिति ने भी आरोप लगाया कि मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली तथा सुषमा स्वराज ने तत्कालीन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग) विनोद राय के साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र किया था।

इसकी कड़ी निंदा करते हुए उसने कहा कि सचाई देश के सामने आ गयी है। भाजपा तथा उसके नेताओं के झूठ की पोल उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने खोल दी है। कार्य समिति का कहना था कि 2जी का झूठ कितनी गहरी साजिश के तहत बुना गया था इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पहले कैग ने एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए का घोटाल बताया और बाद में सीबीआई ने कहा कि यह 30 हजार करोड़ रुपए की गडबडी है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बैठक का ब्योरा देते हुए कहा कि भाजपा तथा उसके नेताओं ने 2जी के रूप में जो चक्रव्यूह बनाया था सचाई उसे तोडक़र बाहर आयी है और दूध का दूध तथा पानी का पानी हो गया है। बैठक में कहा गया कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद वोटों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर तथा कई प्रमुख राजनयिकों पर ‘राजद्रोह’ का आरोप लगाया जो बहुत ही चिंता का विषय है।

कार्य समिति ने कहा कि इससे मोदी ने जिस तरह जनमत और संसद का अपमान किया है तथा देश के प्रमुख लोगों पर आरोप लगाए हैं और अपने संबंधित बयान को वापस नहीं लिया है वह निंदनीय है। प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाने पर चर्चा हुई। पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता के बीच जाकर कांग्रेस की परंपरा के मुताबिक संघर्ष की परिपाठी को और तेज करने और मुखर होकर जनाधार बढाने के लिए काम करने का फैसला किया गया ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी आसानी से जीत हासिल करे।

इस मुद्दे पर कार्य समिति के सभी सदस्य एकमत थे। कार्य समिति ने मोदी मॉडल को भी चुनाव जीतने के लिए झूठ का प्रचार और जनता को भटकाने के लिए दुष्प्रचार करार दिया और कहा कि जब यह सब गुजरात में बेकार साबित होता नजर आया तो फिर निजी हमले किए गए और निष्कामभाव से काम करने वाले लोगों की निष्ठा पर सवाल उठाने का प्रयास किया गया। बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि मोदी सवालों का जवाब नहीं देते हैं और जबावदेही से बचने का प्रयास करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें