सरकार के पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के निर्णय से अब ये दोनो पेट्रोलियम उत्पाद कल से सस्ते हो जायेंगे…
नई दिल्ली। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के निर्णय से अब ये दोनो पेट्रोलियम उत्पाद कल से सस्ते हो जायेंगे, वित्त मंत्रालय ने आज यहां कहा कि वैश्विक स्तर तेल की कीमतों में हो रही बढोतरी के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों के बढ़ने से आम लोगों काे राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
यह कटौती ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड दोनों तरह के उत्पादों के लिए है।
उसने कहा कि इन दोनों उत्पादों पर बेसिक उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की जा रही है जो चार अक्टूबर से प्रभावी होगी।