एंटरटेनमेंट डेस्क। रिएलिटी टीवी और ‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ की स्टार केली जेनर के एक बच्ची को अचानक जन्म देने की खबरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। 20 साल रियल्टी टीवी स्टार केली जेनर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
20 वर्षीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी और कहा कि उनकी ‘खूबसूरत और स्वस्थ्य लडक़ी’ का एक फरवरी को जन्म हुआ। केली ने सार्वजनिक रूप से बच्ची के पिता का नाम नहीं बताया है। इस समय वह रैपर ट्रेविस स्कॉट के साथ रिश्ते में हैं। केली ने पोस्ट कर कहा है कि वह इस जानकारी को छुपा कर रखने के लिए अपने प्रशंसकों से माफी चाहती हैं।