28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​200 रुपए के नए नोट की छपाई शुरू, ऐसा होगा नया नोट

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सरकार अब बाजार में खुले की किल्लत को कम करने में लगी है। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 200 रुपए का नया नोट लेकर आने वाली है और इसके लिए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है। साथ ही नोट के सिक्युरिटी फीचर्स की टेस्टिंग भी जारी है। अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार रिजर्व बैंक ने अपनी कुछ यूनिट्स में नए नोट की छपाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि खबर के साथ जो तस्वीर दिख रही है, उसे ही 200 रुपए का नया व असली नोट बताया जा रहा है।

हालांकि, इसके साथ ही 200 के नए नोट के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कई को फोटोशॉप का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

आरबीआई सूत्रों के अनुसार, रोजमर्रा के लेन-देन को आसान बनाने के उद्देश्य से इस नोट को बाजार में उतारा जाएगा। अखबार का दावा है कि मामले से जुड़े दो लोगों के अनुसार रिजर्व बैंक ने कुछ हफ्ते पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अब संभव है कि इसमें कुछ देरी हो जाए।


हालांकि रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन अखबार को दिए एक बयान में स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष के अनुसार 200 का नोट आने के बाद लेन-देन में आसानी हो जाएगी।

बता दें कि रिजर्व बैंक ने मार्च में हुई एक बैठक में 200 रुपए के नोटों को लागू करने का फैसला किया था। घोष के अनुसार, 200 रुपए का नोट बाजार में आने के बाद छोटे नोटों की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें