2015 में बर्धमान में हुई एक महिला की हत्या के मामले में बांकुड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस इस मामले की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. वही कोर्ट ने पुलिस को घर की खुदाई करने के निर्देश दिए, जहाँ पुलिस को महिला का कंकाल बरामद हुआ.
इस घटना की जानकारी पाकर पूरे इलाके में सन्नाटा सा छा गया है, हर कोई घर में बरामद हुए कंकाल की बात कर रहा है, पुलिस की माने तो अप्रैल 2015 से गायब पूजा का शव एक घर से बरामद किया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पूजा के पति कालू चंद्र सेन की निशानदेही पर यह कंकाल मिला है.
वही पूछताछ में पति ने पुलिस को बताया कि वह पूजा से प्यार नहीं करता था. इसी वजह से उसने उसकी हत्या की और उसके शव को अपने घर से कुछ दूरी स्थित निर्माणाधीन मकान में दफना दिया था. पूजा के अचानक इस तरह गायब होने पर पूजा के परिजनों ने कालू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, फ़िलहाल पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है, अब मृतिका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है