2018 की सबसे बड़ी फिल्म यदि ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को कहा जाए.. तो गलत नहीं होगा। यह यशराज बैनर की आज तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर यह फिल्म 2018 दिवाली पर रिलीज होगी।
‘ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार.. सलमान खान ने जो किया..मैं भूल नहीं सकता..’
बता दें, फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग माल्टा में खत्म हो चुकी है। और अब फिल्म की पूरी टीम थाईलैंड जा रही है। सूत्रों की मानें तो वहां फिल्म के कुछ अहम सीन शूट किये जाएंगे। जिसमें आमिर, अमिताभ और फातिमा के जबरदस्त एक्शन सीन्स भी हैं।
Thugs Of Hindostan
लेकिन खास बात है कि कैटरीना कैफ अभी टीम को ज्वॉइन नहीं कर रही है। कैट फिलहाल टाईगर जिंदा है के प्रमोशन में व्यस्त हैं। और जैसे ही फिल्म रिलीज हो जाएगी.. कैट थाईलैंड में शूटिंग के लिए पहुंच जाएंगी। तब तक सारे वैसे सीन शूट किये जाएंगे.. जहां कैट की जरूरत नहीं है।