राम गोपाल यादव
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सम्मेलन के दौरान समापन भाषण में कहा कि अगर 2019 में बीजेपी की सरकार बनती है तो आने वाले समय में चुनाव नहीं होंगे। जर्मनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हिटलर ने जैसे संविधान में मामूली बदलाव करके कई साल तक राज किया। वैसा ही भारत में भी होगा।
रामगोपाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये साधू बनकर लोकतंत्र का हरण करना चाहते हैं। कहा सीता का हरण करने वाला भी गेंरूआ वस्त्र पहने हुआ था। इसलिए ऐसे साधुओं से सतर्क रहने की जरूरत है।
बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए इंद्रजीत सरोज जब मंच पर भाषण देने के लिए पहुंचे तो आजम खान उनका गाल चूमने पहुंच गए। आजम ने दोनों गालों पर हाथ रखकर उन्हें दुलारा।