लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। 2019 का लोक सभा चुनाव का नतीजा क्या होने वाला है इसकी भविष्यवाणी हो गई है।भविष्यवाणी भी उस शख्स ने की है जिसे विपक्ष किसी समय अपना पीएम घोषित कर चुनाव में जाने की सोच रहा था मगर सियाई उठापटक ने ऐसा पासा फेंका के विपक्ष का पीएम कंडीडेट भी नरेंद्र मोदी का मुरीद हो गया।
शायद आप समझ ही गये होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं जी सही समझे आप हम बात कर रहे हैं बिहार में भाजपा के साथी बने नीतीश कुमार की।वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित दिखा ही करते थे यही वजह है कि जिस नोटबन्दी पर विपक्ष लामबंद था नीतीश बाबू ने उसकी जमकर तारीफ कर दी मोदी का उस मुद्दे पर भरपूर समर्थन भी किया जिससे विपक्ष खुद की ज़मीन तलाशने में मजबूर हो गया।रही सही कसर बिहार में आये राजनैतिक भूचाल ने पूरी कर दी ये बताने में की नीतीश मांगे मोदी साथ और लालू की बत्ती गुल कर सरकार बनाई भाजपा के साथ।
नीतीश ही सिर्फ मोदी प्रेम रखते हो ऐसा नही है बल्कि मोदी जी भी नीतीश के बिहार को काफी पसंद करते नज़र आते थे वो अपने कार्यक्रम में उनको निमंत्रण देना भी नही भूलते थे और तो और मुस्कुरा कर हाथ भी मिलाते थे।ऐसा ही नजारा दिखा गुजरात मे जब मुख्यमंत्री पद की शपथ के कार्यक्रम में नीतीश बाबू आये और मीडिया के बीच कहा कि उन्हें भाजपा की गुजरात जीत पर तो पहले से यकीन था और तो और 2019 में फिर मोदी सरकार ही आएगी ये भी जान लीजिए।
नीतीश कुमार के इस बयान से भाजपा को मोरल सपोर्ट तो मिला ही होगा लेकिन विपक्ष को चिंता ज़रूर हो गई होगी कौन सी ऐसी कौड़ी ढूंढ कर लाये जो भाजपा को सत्ता से दूर भगाए।