दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। कहते हैं कि जब वक़्त बुरा होता है तब हर उस छोटी चीज़ को भी मत्थे लगा लेते हैं जिससे कोई उम्मीद जागती हुई दिखाई देती है।कुछ ऐसा ही हाल है इन लोहे के छल्लो का जो आम हो कर भी खास जगह पर विराजमान हैं जिसको लेने के लिए बच्चे बड़े सभी लालायित है जानते हैं क्यों?वो इसलिए क्योंकि ये छल्ले काले घोड़े की नाल से बने है और ऐसा माना जाता है कि इनको पहनने मात्र से ही आपकी तक़दीर संवर जाती है।
वैसे हम इस बात का ना तो कोई दावा करते हैं ना ही इसकी पुष्टी ही करते हैं पर बरेली से आया 14 साल का गंगा कुछ यही कहकर लोगों को मजबूर कर रहा है कि वो उसकी इस चलती फिरती दुकान पर आये और ये छल्ला पहन कर जाएं।
हमने भी जब इस काले घोड़े वाली सवारी पर रखे इन छल्लो को देखा तो हम भी वहां रुक कर उस बच्चे की बात सुनने लगे जो लोगों को कह रहा था कि इस छल्ले को पहनने से उनके बिगड़े काम बन जाएंगे और बुरी नज़र भी आपको नही छू पाएगी।ये बच्चा अपनी ही उम्र के बच्चों को छल्ला पहनाता भी नज़र आया वही बड़े बुज़र्ग लोगों को पूरी नाल ही ले लेने की सलाह देता नज़र आया उसका कहना था कि काले घोड़े की नाल को घर के दरवाजे पर लगाने से घर की मुसीबत टल जाती है।
बरेली से आया गंगा अपना कारोबार बड़ी चपलता के साथ करता नजर आया उसका छल्ले से भरा बैग तो खाली हो गया पर हमारे मन मे एक सवाल ज़रूर छोड़ गया कि क्या आज के युग मे भी छल्ले और काले घोड़े की नाल से तक़दीर बदलती है।