28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​21 अप्रैल की बैठक में हल हो जाएंगी जनपद के फार्मिस्टों की समस्याएं…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 21 अप्रैल को स्टाफ डे के अंतर्गत सभी समस्याओं को सुना जायेगा । बैठक में अधिकारियो को भी बुलाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास होगा , आज डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन लखनऊ शाखा के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ(मेजर) जी एस बाजपेयी ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।

संघ के जिला अध्यक्ष जे पी नायक , मंत्री आर आर चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी पी सिंह और प्रांतीय प्रवक्ता सुनील यादव ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके कक्ष में वार्ता कर पत्र सौंपा, संघ ने अवगत कराया कि संघ की मांग के संबंध में cmo द्वारा 2 बार जारी निर्देशों के बावजूद संवर्ग की समस्याएं अभी भी लंबित हैं।

नव नियुक्त फार्मेसिस्टों की सेवा पुस्तिका अभी नही बनी है, प्रान नम्बर  एलॉट नही है, 1-1-06 से वेतन निर्धारण अभी नही हो सका है, सरोजनीनगर सहित कुछ chc में विगत वर्षों के डी ए एरियर , बोनस नही मिले,  सदस्यों की सेवा पुस्तिका, जी पी एफ पासबुक अधूरी है, लोगो के ACR नही लिखे जा रहे । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 21 को समस्याओं का समाधान किया जायेगा । उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों की समस्याएं हैं वे स्वयं 21 अप्रैल को आकर लिखित में अवगत भी कराएं । 

इसके साथ  ही औषधियां ले जाने पर भुगतान की समस्या पर उन्होंने केंद्रीयकृत व्यवस्था बनाकर कार्यालय से गाड़ियां उपलब्ध कराने की बात कही । और ये भी कहा कि जिले के सभी चिकित्सालयों और अर्बन केंद्रों में दवा पहुँचाने हेतु cmo कार्यालय द्वारा केंद्रीयकृत वाहन उपलब्ध होंगे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें