नई दिल्ली: सीएम योगी के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद सरकार ने डॉ. कफील खान को उनके पद नीओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) के पद से हटा दिया है। हालांकि डॉ. कफील अभी भी इंफेलाइटिस वार्ड के इंचार्ज और बाल रोग विभाग के अध्यक्ष बने रहेंगे।
वही डॉ. कफील की जगह अब यह जिम्मेदारी डॉक्टर महेश शर्मा संभालेंगे।
वही केके गुप्ता ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के इंफेलाइटिस वार्ड के इंजार्ज डॉ. कफील खान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब उस वक्त 52 ऑक्सीजन सिलिंडर का भंडार अस्पताल में पहले से था ऐसे में डॉ. कफील ने 3 ऑक्सीजन सिलिंडर अलग से लाकर कोई तीर नहीं मार लिया।
केके गुप्ता ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल राजीव मिश्र के बारे में कहा कि हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली है। उनका काम अव्यव्थित और मानक पर खरा उतरने वाला नहीं था।
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव मिश्र को भी निलंबित कर चुकी है।