28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​302 का आरोपी पुलिस ने भेजा  जेल !



सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैवानियत की हदो को पार करते हुए साले ने अपने ही बहनोई का बड़ी बेरहमी से क़त्ल कर दिया था क़त्ल के वक्त हत्यारोपी ने जगरूप के परिवार के बारे में एक बार भी नही सोचा क्योकि जगरूप के मृत हो जाने से छोटे छोटे बच्चों के सर से माँ बाप का साया उठ गया ।

302 के आरोपी को संदना पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद हत्यारोपी सहीत कुछ लोगों के बयान दर्ज किये गए हत्या में प्रयोग किये गए आला क़त्ल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम जाँच में जूट गयी है फ़िलहाल संदना पुलिस ने हत्यारोपी दीनदयाल को जेल भेजने की कार्यवाही की । 

बताते चले की संदना थाना क्षेत्र के बरताल में कल हुए हत्याकांड वाली घटना से ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया चारो तरफ यही कहा जा रहा है यह हत्या कांड अवैध संबंधो के चलते हुआ लेकिन जगरूप एक बहुत ही अच्छा व्यक्ति था और मिश्रिख कोतवाली के महमूदपुर में एक सिद्धि स्थल का पुजारी भी था

बताते चले की मृतक जगरूप अपनी ग्राम पंचायत महमूदपुर में जिंदबाबा के स्थान पर हर साल मेला कराते थे और उसमे मनोरंजन कारिक्रम का भी प्रोग्राम रहता था । 26 अगस्त को उसी मेले का आयोजन था । उसी कार्यक्रम के लिए कलाकारों की बुकिंग के लिए जगरूप 23 /08/2017 महसुई रामगढ़ आये हुए थे बुकिंग कराके वापस जा रहे थे तभी देर रत का बहाना बनाकर जगरूप को घर में रोक लिया गया था   
जगरुप 50 पुत्र गयादीन की हत्यारोपी 
दीनदयाल पुत्र राम किशन रैदास निवासी बरताल थाना संदना ने अपने घर में बुलाकर रात के अँधेरे में हत्या कर दी व बड़ी ही दबंगई से मौके  से फरार हो गया था ।काफी कड़ी मसक्कत के बाद कल देर रात आरोपी को रामगढ़ मोड़ के पास से खून से सने कपडे व आला क़त्ल के साथ एस•आई•सियाराम चौरसिया व हमराही सचिन कुमार,महेंद्र कुमार, गिरफ्तार कर लिया आरोपी अपने घर कपडे बदलने व पैसे लेने जा रहा था जिससे वह कही दूर भाग सके लेकिन संदना पुलिस की फुर्ती के आरोपी भाग न सका ।
 
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ल से बात की गयी तो बताया की जगरूप की तहरीर के आधार दीनदयाल सहित पांच लोगो  पर 302,147 आई•पी•सी• मु अ स 238/17 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे दीनदयाल की गुरफ्तारी हो गयी है जिसका चालान आज भेज दिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें