28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​350 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी अपनी बुलेट ट्रेन शिलान्यास 14 को

 
नई दिल्ली: देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात काफी समय से हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी कई बार बुलेट ट्रेन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं। भारत में पहली बुलेट ट्रेन मुम्बई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। भारत में बुलेट ट्रेन तकनीक जापान से लाई जा रही है। आगामी 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे अहमदाबाद में इस हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस रेलवे लाइन पर मुंबई-अहमदाबाद के बीच 12 स्टेशन होंगे। बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर होगी। बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी 508 किलोमीटर है। बुलेट ट्रेन यह दूरी मात्र 2 घंटे 7 मिनट में तय करेगी। साथ ही रेल मंत्री गोयल ने कहा कि यह बुलेट ट्रेन परियोजना 15 अगस्त 2022 तक पूरी होगी।

गोयल ने कहा कि हमारा लक्ष्य देशवासिओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बेहतर और सुलभ ट्रांसपोर्टेशन के साधन उपलब्ध कराना है। दुनिया के विभिन्न देशों ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेज गति के संसाधनों द्वारा रेल के माध्यम से अपनी गति को और गति दी। पिछले चार-पांच दशकों में हम इसमें पीछे रह गए।

भारत और जापान के बीच हुआ है ये करार

इस मेट्रो प्रोजेक्ट को भारत जापान के साथ मिलकर पूरा करेगा, दोनों ही देशों के बीच इस प्रोजेक्ट के लिए करार हुआ है, जिसके तहत जापान भारत को 88,000 करोड़ रुपए का लोन देगा, यह लोन महज 0.1 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जाएगा। इस लोन का रीपेमेंट 15 वर्ष बाद शुरू होगा। भारत सरकार का कहना है कि इतना लंबा समय और कम ब्याज दर एक तरह से इस लोन को ब्याजमुक्त बनाता है।

वडोदरा में खुलेगा हाई स्पीड रेल इंस्टीट्यूट

ऐसा अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 20,000 लोगों को निर्माण के दौरान रोजगार मिलेगा, इन लोगों को विशेष रुप से इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि निर्माण के दौरान कैसे काम किया जाए। इसके अलावा हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी वडोदरा में स्थापना की जाएगी। इस संस्थान में हर तरह की सुविधा होगी, जोकि जापान के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में होती है। यह संस्थान 2020 के अंत तक बनकर पूरा हो जाएगा और प्रशिक्षण देना शुरू कर देगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें