सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
यूपी सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में बच्चे को अपहरण कर 5लाख की फिरौती मांगी कई फिरौती न मिलने पे बच्चे की हत्त्या कर दिया गया . पूरा मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव का है जहाँ के रहने वाले मनभार नाम के बच्चे का उसी के घर के पास से अपहरण हो गया। अपहरण की जानकारी परिवार को तब हुई जब बच्चे ने ही परिजनों को फ़ोन के द्वारा बताया, पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीमें बच्चे को तलाशने लगी, जांच में जुटी पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, संदिग्धों की निशानदेही पर ही पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद किया। आरोपी दूर के नही दोनों मौसेरे भाई ही निकले हरीश पुत्र आनंद प्रकाश अवस्थी मुकेश अवस्थी पुत्र राजकुमार दोनों ने घटना को अंजाम दिया इस मामले पर एसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्ही की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।