जयपुर। जिस महिला की मदद के लिए एक पुजारी ने मदद का हाथ बढ़ाया उसे क्या पता था कि वही महिला उसकी साख गिराने के लिए घिनोनी करतूत करेगी। राजस्थान के बूंदी सदर थाना पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पुजारी को ही नहीं बल्कि कई लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी महिला का नाम शकुंतला शर्मा बताया जा रहा है। महिला अपने पति संतोष शर्मा के साथ मिलकर ठगी की ऐसी वारदातों को अंजाम दे रही थी। चाचा को मौत के घाट उतारने निकला था भतीजा, छत पर चाची मिल गई और दरअसल, कुवारती दोलाड़ा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध पुजारी रामप्रसाद शर्मा ने सदर थाने में 22 अप्रैल को गांव के ही रहने वाले संतोष शर्मा और उसकी पत्नी शकुंतला शर्मा के विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित बुजुर्ग पुजारी का कहना था कि उसने कुछ महीने पहले ही गांव में रहने वाले संतोष शर्मा को 20 हजार रुपए उधार दिए थे, इसके बाद उसने उसे घर पर बुला कर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दीं और 3 लाख रुपए ठग लिए। शादी को 5 महिने भी न हुए थे कि पति ने कागज के टुकडों पर लिख दिए बदनुमा ‘तीन शब्द’ बावजूद इसके महिला दो लाख रुपए की और मांग कर प्रताड़ित कर रहा था। मजबूरन पीड़ित पुजारी ने पुलिस की शरण ली और महिला की करतूत की मोबाइल मोबाइल ऑडियो रिकोर्डिंग समेत कई सबूत उपलब्ध करवाए। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी महिला शकुंतला शर्मा को गिरफ्तार कर उसक कब्जे से 1 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली है। महिला का पति फरार बताया जा रहा है।