साथियों अभी संगठन की बिभागीय बरिष्ठ अधिकारियों से हुई वार्ता मे प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बार समायोजन से रिक्त हुये पदों के सापेक्ष आधी सीटों पर 68500 शिक्षक भर्ती के लिए रिक्त पदों के आवंटन का कार्य पूर्ण हो चुका है! जिसका ब्यौरा कल ओपन हो जायेगा! साथ ही संगठन के अनुरोध पर उन दस जनपदों मे कुछ पदों मे बढोत्तरी भी गई है! जहां समायोजन से वंचित लोग ज्यादा थे और जहां टेट पास शिक्षामित्रों की संख्या 500 से अधिक भेजी गई थी, और ऐसे जनपद जहां समायोजन से रिक्त पद ज्यादा है लेकिन वहां टेट पास शिक्षामित्रों की संख्या दो सौ या उससे कम है! वहां से 30 से 50 सीटे कम करके वहां दी गई है और शासन स्तर पर 19 दिसम्बर को लखनऊ में अन्तिम बैठक के बाद लिखित परीक्षा का विज्ञापन जारी हो जायेगा और परीक्षा के आवेदन लेने के बाद परीक्षा जनवरी के द्वितीय सप्ताह मे होगी! इसके साथ ही परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी होने जा रहा है! साथ ही आपलोग लिखित परीक्षा की तैयारी कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8 की सरकारी किताबों से जारी सिलेबस से सम्बन्धित बिषयों के छोटे -छोटे प्रश्नों से करना शुरू कर दे, परीक्षा मे प्रश्न बच्चों को प्रतिदिन पढाये जाने से सम्बन्धित होगे जिनका उत्तर बुकलेट मे ही खाली स्थान मे एक से दो शब्दों मे भरना है!कापियों का मूल्यांकन मंडल स्तर पर होगा और परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी तक जारी होगा! उसके बाद भर्ती का विज्ञापन निकलेगा और भर्ती प्रक्रिया फरवरी के अन्तिम सप्ताह मे पूरी करके मार्च के प्रथम सप्ताह मे नियुक्ति दी जायेगी! भर्ती प्रक्रिया अकेडमिक मेरिट के 40 प्रतिशत व लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत के 60 प्रतिशत अंकों के योग से होगी! जिसमे शिक्षा मित्रों को उनके अनुभव का वेटेज (भारांक) भी दिया जायेगा जो मेरिट के अंत मे जुडेगा! शासन स्तर पर कार्य बहुत तेजी से हो रहा है आप लोग संगठन का तन, मन, धन से सहयोग करे! जिससे विरोधियों को भारांक मेटर पर मुहं तोड जबाब कोर्ट मे दिया जा सके! और भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके! आप लोग परीक्षा की तैयारी मे जुट जाये, ईश्वर के आशीर्वाद व संगठन के अथक प्रयास एवं मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी टेट पास शिक्षामित्र होली के त्योहार से पहले शिक्षक बनने जा रहे है!