जीजामगांव | प्राथमिक साख सहकारी सेवा समिति मर्यादित मड़ेली के 11 सदस्यों में से 7 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए हैं। बीजेपी को सिर्फ 4 सीटों पर जीत मिली है, जबकि इसे भाजपा का गढ़ माना जाता है। विजयी प्रत्याशियों में कांग्रेस समर्थित शेखर साहू, ठाकुरराम देवांगन, आत्माराम कुर्रे, इन्द्रकुमार साहू, कन्हैयाराम लोहार, उर्मिलाबाई साहू, चम्पाबाई यादव, बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों में ठाकुरराम साहू, बेनीराम पाल, प्रदीप कुमार बैस, युगराम साहू शामिल हैं।
दुगलीपारा में बनेगा सीसी सड़क
नगरी | ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के आश्रित ग्राम दुगलीपारा में विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड के निर्माण के लिए भूमिपूजन विधायक श्रवण मरकाम ने किया। कार्यक्रम में सरपंच मंजुलता कोर्राम, राजेश कोर्राम, असतराम सामरथ, युगल साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आश्रमों में प्रवेश 30 जुलाई तक
धमतरी | आदिवासी विकास विभाग की ओर से संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, कन्या व बालक आश्रम व छात्रावासों में 30 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह प्रवेश नवीनीकरण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन 30 तक
धमतरी | इग्नू में जुलाई 2017 सत्र में प्रवेश के अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इग्नू के वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। यह जानकारी इग्नू समन्वयक डाॅ. एके सिंह बीसीएस पीजी कॉलेज ने दी है।
छात्रवृत्ति, आवेदन 31 अगस्त तक
धमतरी | अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 अगस्त तक ऑनलाइन मंगाए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। आधार नंबर न होने पर आधार नामांकन आईडी व छायाप्रति लगाना जरूरी है।
पीजी कॉलेज में 30 तक प्रवेश
कुरूद | संत गुरु घासीदास पीजी कॉलेज में बीए, बीकाॅम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। संबंधित छात्र-छात्रों से 30 जून तक प्रवेश लेने कहा गया है।