28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​89 बैच के प्रथम फार्मेसिस्ट मिलन समारोह में कई विषयों पर हुई गहन चर्चा…

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। औषधियों के बारे में जागरूकता बहुत आवश्यक है, फैमिली चिकित्सक की तरह हमे फैमिली फार्मेसिस्ट भी बनाने चाहिए, उक्त विचार कल जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज कानपुर के 89 बैच के फार्मेसिस्ट मिलन समारोह में बोलते हुए विशेषज्ञों ने व्यक्त किये । पूर्व प्रोफेसर एम सी बिंदल,प्रोफेसर आर एन ठाकुर विभागाध्यक्ष , प्रोफेसर अमिता तिलक, डॉ अजय शर्मा  , फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष सुनील यादव ने 

“Know about your medicine: ask your Pharmacist” 

विषय पर 89 बैच के प्रथम फार्मेसिस्ट मिलन समारोह में गहन चर्चा की । 

कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन फार्मेसी कौंसिल के विशेष कार्य अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राम बाबू वर्मा, डी एस यादव, कुमुदिनी त्रिपाठी, वेद वर्मा, संजीव , योगेंद्र यादव एवं  टीम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग और स्व चिकित्सा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई । उपस्थित फार्मेसिस्टों  ने छात्र जीवन को याद किया वहीं उपस्थित प्रोफेसर ने भी पुराने समय को याद किया । 

कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्रों ने भी भागीदारी की जिससे सांस्कृतिक आयोजन ने भी कार्यक्रम को खूबसूरत बनाया । शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने एक माह का वेतन मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग को दान किया । 

कार्यक्रम में दल सिंगार रावत, टी एन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, सुनीता सचान, अनीता सहित अनेक फार्मेसिस्टों ने सेमिनार में अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज कानपुर में बी फार्म कोर्स प्रारम्भ करने हेतु सरकार से अनापत्ति देने का अनुरोध किया गया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें