चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम को हैक करने के चैलेंज को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज नें फ्लॉप बताया और कहा कि चुनाव आयोग की शर्तें माकूल नहीं।आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग द्वारा आयोजित ईवीएम चैलेंज की निंदा की उन्होने कहा कि जिस तरह की शर्तें चुनाव आयोग ने रखी हैं वह शर्तें ईवीएम के पक्ष में हैं उन्होने बताया कि चुनाव आयोग का यह शो फेल हो गया क्योंकि इस चैलेंज में किसी भी राजनीतिक दल ने अपनी सहमती नही जताई है। उन्होने कहा कि बिना मशीन के साथ छोड़छाड़ करें सिर्फ बटन दबाकर इस चुनौती को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होने अपनी मशीन पर इस प्रक्रिया को पूरा करने की भी पुष्टि भी की।