28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​Auto Expo 2018: कारों के बीच लगा ग्लैमर व फैशन का तड़का, ऐसे हुई ‘खिलाड़ी’ की एंट्री

नोएडा [जेएनएन]। ग्रेटर नोएडा के इंडिया क्सपो मार्ट में रविवार को चमचमाती कारों के बीच ग्लैमर व फैशन का भी तड़का लगा। खासकर युवा चमचमाती कारो की भांति रंग-बिरंगी पोशाक में ऑटो एक्सपो पहुंचे और कारों के दीदार के लिए बेताब दिखे। युवाओं में कारों को देखने का नशा छाया हुआ था, लेकिन रविवार को उम्मीद से कम भीड़ आने की वजह से मेले की चमक फीकी रही।
अधिक हैं टिकट की दरें

दो वर्ष पहले हुए ऑटो एक्सपो में वीकेंड पर एक लाख 39 हजार दर्शक कारों का दीदार करने पहुंचे थे। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रविवार को संभावित जाम से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। जगह-जगह कट बंद कर बैरिकेड लगाए गए।

पार्किग की क्षमता भी बढ़ाई गई। हालांकि, दर्शकों की संख्या कम रहने की वजह से जाम से स्वत: मुक्ति मिल गई। माना जा रहा है कि टिकटों की दरें अधिक होने की वजह से दर्शक ऑटो एक्सपो से दूरी बना रहे हैं। रविवार को 475 रुपये की टिकट थी। वहीं, महंगाई के कारण जो लोग कार खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, उन्होंने भी ऑटो एक्सपो में आने से परहेज किया।

भीड़ कम नजर आ रही है

दरअसल, इस बार ऑटो एक्सपो में ऑडी, जैगुआर, फोर्ड, लैंड रोवर, वॉक्सवैगन, स्कोडा, रॉयल इनफील्ड आदि कई नामचीन कंपनियों ने अपने वाहनों का प्रदर्शन नहीं किया। इसका असर भी ऑटो एक्सपो पर पड़ा है। लग्जरी और बड़ी गाड़ियों के रूप में दर्शकों को सिर्फ मर्सडीज, बीएमडब्लू और टोयटा की गाड़ी देखने को मिल रही हैं। स्पो‌र्ट्स कारें और मोटर साइकिल की कमी भी दर्शकों को ऑटो एक्सपो में आने से रोक रही हैं। यही कारण है कि पिछले दो बार के मुकाबले इस बार भीड़ कम नजर आ रही है। 

मोबाइल नेटवर्क ने किया परेशान
ऑटो एक्सपो में प्रवेश के बाद दर्शकों के मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आई। इससे दर्शकों को बिछड़े परिजन और दोस्तों को ढूंढने में दिक्कत आई। पवेलियन के अंदर नेट भी नहीं चल।

टिकट कांउटर दूर होने से दर्शकों को करनी पड़ी भागदौड़

अधिकांश दर्शक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से होते हुए ऑटो एक्सपो पहुंचे। एक्सप्रेस की तरफ से आने वाले दर्शकों को गेट नंबर एक से चार नजदीक था। इसी वजह से दर्शक वाहनों को खड़ा करने के बाद सीधे इन्हीं गेटों पर पहुंच रहे थे। वहां से टिकट काउंटर की दूरी करीब 800 मीटर दूर थी। इससे दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ी।

अक्षय कुमार की एंट्री 

ऑटो एक्सपो में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार होंडा पवेलियन में दर्शकों से रूबरू हुए। कार की खिड़की से निकल कर छत पर बैठने की कला का प्रदर्शन करते हुए अक्षय ने पवेलियन में एंट्री मारी। अक्षय को कार से बाहर निकलते देख दर्शकों का जोश दोगुना हो गया। अक्षय सीधे पवेलियन में बने मंच पर पहुंचे। पवेलियन के मंच से उन्होंने राइडिंग के शौकीन युवाओं को सेफ राइडिंग के बारे में जानकारी दी।

सेफ्टी का रखें ध्यान 
अक्षय ने राइडिंग करने वाले युवाओं से कहा कि मोटर साइकिल राइडिंग करते समय पूरी सावधानी बरतें। खिलाड़ी कुमार ने दस्ताने, बूट, हेल्मेट, मोटर साइकिल में हवा का प्रेशर, गति पर नियंत्रण आदि की जानकारी दी। उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से भी राइडिंग के नियमों के बारे में सीधे प्रश्न किया। दर्शकों ने भी राइडिंग से पूर्व तैयारी के बारे में खुल कर अक्षय से बात की। एक्सपो मार्ट परिसर में अक्षय कुमार ने होंडा की एक्स ब्लेड सुपर मोटर साइकिल को प्रदर्शित करते हुए ‘वन लुक इज इनफ’ का संदेश दिया।  

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें