हमने आपको पहले ही बताया था कि ना केवल सलमान बल्कि उनकी मां सलमा खान भी चाहती हैं कि शिल्पा शिंदे इस शो को जीते। सलमा खान शिल्पा को बेहद पसंद करती हैं। बता दें कि सलमान खान खुद कई बार शो में शिल्पा को सपोर्ट करते नजर आए हैं। यहां तक कि शिल्पा से लड़ाई करने के चलते सलमान ने अर्शी और आकाश को कई बार जमकर फटकार लगाई है।