28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

​’Bigg Boss -11′ वीकेंड के वार में सलमान ने लगाई प्रियांक की क्लास

टीवी का सबसे चर्चित और सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में हंगामा लगातार हो रहा है. बता दे कि इस हफ्ते नोमिनेटेड मेंबर्स में प्रियांक शर्मा, हिना खान, सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे थे, हालांकि शिल्पा सेफ हो चुकी है. वहीं खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सपना ऑलरेडी नोमिनेट हो चुकी है.
अब बाकी दो मेंबर से बचे जिनमे प्रियांक और हिना है. लेकिन ऐसे में कहा जा रहा है कि, अब सपना के साथ प्रियांक भी इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले हैं. बता दे कि हाल ही में सलमान ने वीकेंड के वार में आकर प्रियांक की जमकर क्लास लगाई है. सलमान कहते हैं कि वह प्रियांक के व्यवहार से खुश नहीं हैं. सलमान ने हिना की भी आलोचना की क्योंकि उन्होंने प्रियांक को टोका नहीं और आगे बढ़ने दिया.

दरअसल शिल्पा और अर्शी की बॉडी पर कमेंट करने वाले प्रियांक को सलमान ने जमकर डांट लगाई. कहा जा रहा है कि, इस हफ्ते घर से बेघर सपना चौधरी हुई हैं, लेकिन सपना के साथ प्रियांक शर्मा भी घर से आउट हो सकते है. बस अब देखना ये है कि आखिर होता क्या है और कौन घर में रहेगा और किसको बेघर कर दिया जायेगा. खैर इस बात का पता आज रात के शो में पता चल ही जायेगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें