28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​Bigg Boss Special: बवाल के बाद एक बार फिर घर के नए Captain बने विकास

  ‘बिग बॉस 11’ में दोस्ती और नफरत के रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं। शि‍ल्पा से नाराज अर्शी खान दूसरी टीम की हिना खान और प्रियांक शर्मा के साथ मिलकर शि‍ल्पा की बुराई करती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ लग्जरी टास्क के दौरान अर्शी के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें जेल जाने की सजा के लिए नॉमिनेट किया गया है।बिग बॉस इस दौरान घरवालों से पूछते हैं कि जेल किसा जाना चाहिए तो आकाश पहले ही बात देते हैं कि अर्शी तुम जेल में अपना बर्थडे मनाओगी लगता है।

दूसरी तरफ हिना खान, बंदगी का नाम लेती हैं कि उन्हें जेल जाना चाहिए और वो कहती हैं कि दूसरा नाम वो अर्शी का लेंगी क्योंकि उन्होंने टास्क अच्छी तरह नहीं किया। हिना की बात का जवाब देते हुए बंदगी कहती हैं कि उनकी वजह से टीम टास्क जीती थी। अर्शी इस बात को सुनकर कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है कैप्टन चाहे तो उन्हें बचा सकते हैं।

Arshi tries to be a peacemaker between Akash Dadlani and Puneesh Sharma! Will Puneesh get convinced? Find out tonight at 10:30 PM. #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/BVEs9Amp60
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 30, 2017

इस बात पर विकास गुप्ता बीच में बोल देते हैं और अर्शी के साथ उनका झगड़ा हो जाता है। अर्शी, विकास को कहती है जो उनके साथ अब हो रहा है उसके कसूरवार विकास ही हैं।

दरअसल, बिग बॉस की सीजन की शुरुआत के साथ ही विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की दुश्मनी देखने को मिली थी। घर के बाहर का झगड़ा, अंदर तक चला आया। हालांकि बाद में दोनों काफी नर्म पड़े और कई मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते नजर आए हैं।

बिग बॉस के घर में नए कप्तान को बनाया जाना था। प्रियांक और विकास को एक डीजे टाक्स दिया था इसके लिए दोनों दावेदारों को अपने समर्थक जुटाने थे। ये समर्थक बिग बॉस के बजाये गए गाने पर डांस करेंगे।

The captaincy contenders are gathering support in order to win the task! Who will succeed? Find out only on #BB11 tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeekpic.twitter.com/VZnQ4m8ldF
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 1, 2017

इसी प्रक्रिया में विकास के लिए शिल्पा शिंदे डांस परफॉर्म को तैयार हो जाती हैं। विकास को जिताने और अपनी दोस्ती का सबूत देने के लिए वो डीजे पर जमकर डांस करती हैं। अंत में ये टास्क जितकर विकास घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें