सिद्धार्थनगर। भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अविश्वास लाने का ख्वाब अधूरा रह गया। जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अतहर अलीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने करीब 560 वोटों से चुनाव जीता।
आपको बता दें कि वार्ड नं. 4 क्षेत्र से अतहर अलीम के पिता जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। हाल में उनका इंतकाल हो गया। इस सीट पर अतहर अलीम चुनाव लड़ रहे थे। वहीं, बीजेपी ने शिवचंद्र भारती को अपना कैंडिडेट बनाया। शिवचंद्र भारती के जरिए भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष का अविश्वास लाने की कोशिश में लगी थी। इसके लिए शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह और कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने खूब मेहनत भी की।
लेकिन आज नतीजे आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा टल गया है। अतहर अलीम का कहना है कि यह जनता का मूड है। कुछ लोगों अपने सियासी रूतबे का फायदा उठाना चाहते थे। लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।