नई दिल्ली। बीजेपी शासित राज्यों में गुंडों और माफियाओं का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इन राज्यों में बदमाशों का खौफ इतना है कि न पुलिस कुछ कर पाती है न ही प्रशासन। ऐसी ही एक घटना बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र के धुले से सामने आई है, जहां एक मुस्लिम शख्स पर बदमाशों ने गोली मारने के बाद तलवार से लगातार 70 वार किया।
खास बातें-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को करीब 11 लोगों के ग्रुप ने तलवारों से कई बार वार कर एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स का नाम रफीकुद्दीन है, जिसे स्थानीय अपराधी बताया जा रहा है। ये जगह मुंबई से करीब 280 किलोमीटर दूर है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दरिंदे रफीकुद्दीन पर तब तक तलवार से हमला करते हैं जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। हत्या के दो दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर के अनुसार मंगलवार सुबह रफीकुद्दीन (33) अपनी दुकान पर बैठा था। तभी कुछ लोगों ने रफीकुद्दीन पर हमला कर दिया। उसके शरीर पर कई बार धारदार हथियारों और तलवार से हमले किए गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने शफीकुद्दीन के शरीर पर 70 बार हमला किया जिसके बाद सभी स्कूटर और बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए।