संतकबीरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद ने कहा कि योगी सरकार के कई विधायक बगावत की राह पर चल रहे है और बन्द कमरो में बैठको का दौर लखनऊ के अलीशान होटलो में पिछले एक माह से शुरू हो गया है। जल्द ही योगी सरकार में फुटमत शुरू होगा। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर से लखनऊ जाने के दौरान जिला मुख्यालय स्थित खलीलाबाद शहर के नूर मस्जिद के निकट पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होने उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश की जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल कर लिया और जो भी वादा किया उसको उन्होने पूरा नही किया। जनता में रोष व्याप्त है। मोदी के अंध भक्तो आज कल मोदी का गुणगान गा रहे है। लेकिन वह भी अन्दर-अन्दर दुखी मन से पार्टी का झण्डा ढो रहे है उन्होने कहा कि देश के सांसद व प्रदेश के 70 फीसदी विधायक केन्द्र व प्रदेश सरकार की बढती तानाशाही रवैये से नाराज है लेकिन वह अपनी खामोशी बनाकर नई योजना बना रहे है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल से राजनीति करने वाले नेता कई पार्टियो में भ्रमण कर अब राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने के लिए मन बना चुके है। सभी के ताकत से किसानो, मजदूरो, गरीबो के हक व हुकुमत की लड़ाई राष्ट्रीय लोकदल सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में देश की राजनीति सक्रामक रोगो से गुजर रहा है और उन्हे दूर भगाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने कमर कस लिया है पूरे देश व प्रदेश में आन्दोलन चलाकर तानाशाह सरकारो को भगाने का कार्य करेगी।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश के अन्दर महागठबंधन के लिए विचार बना रखा है समय आने पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होने कहा कि मोदी-योगी राष्ट्रीय लोकदल के कभी मित्र हो नही सकते उन्होने देश के किसानो के साथ धोखेबाजी का काम किया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद ने कहा कि योगी को पुनः गोरखपुर पहुचाने के लिए उनके नजदीकी के लोग भी अभियान शुरू कर दिये है। राजनीति के विपरीत के धारा के तहत कार्य करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास नही कर सकते है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार के नेतृत्व में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामानन्द गोड़, महासचिव मोईद उर्फ पप्पू खॉ सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हे फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।