सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर 9 अगस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा मैं पारा रमनगरा से आई प्रसव के लिए महिला के परिजनों कि मोटरसाइकिल अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर उठा ले गए थे जिसकी शिकायत मोटरसाइकिल मालिक कपिल पुत्र श्याम सुंदर ने थाने पर की थी चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी 8 / 9 की रात प्रातःलगभग 4:00 बजे थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह मैं हमराही गस्त पर थे मुखबिर की सूचना पर नहरवल तिराहे पर पुलिस ने मोटरसाइकिल से बाराबंकी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति को रोका रोकने पर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने का प्रयास किया पुलिस बल दौड़ाकर पकड़ लिया पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश लोध पुत्र कन्हैयालाल निवासी घीसादास पुरवा मजरा टिकठा थाना रामपुर मथुरा बताया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पकड़ी गई मोटरसाइकिल Hero Honda Deluxe यूपी 34 AC 4047 पड़ा हुआ था शक्ति से पूछे जाने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल पांच-छह दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा से उठाया था इसको बाराबंकी बेचने के लिए ले जा रहा था चोरी को छुपाने के लिए मोटरसाइकिल का नंबर मैंने बदल दिया है जबकि मोटरसाइकिल का असली नंबर यूपी 34 AC 4947 है पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर थाने लाकर मुकदमा अपराध संख्या 174 / 17 धारा 379 , 411, 420 व दफा 25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सुरेश लोध को जेल भेज दिया है ।