रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले विदेश में रह रहे छत्तीसगढ़ियों पर भाजपा ने डोरे डालना शुरू कर दिए हैं। बीजेपी प्रदेश के साथ अब विदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़ियों को अपने साथ लाने की कसरत कर रही है। इसके लिए बकायदा भाजपा का विदेश संपर्क विभाग काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह।
लोकसभा चुनाव से लेकर हाल ही में संपन्न हुए गुजरात चुनाव में प्रवासियों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी अब एक अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के लिए भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने ऐसे छत्तीसगढ़ियों का डाटाबेस तैयार करना शुरू कर दिया है जो विदेश में रह रहे हैं।
2018 में विधानसभा चुनाव होना हैं, उससे पहले ही बीजेपी सभी प्रवासियों से संपर्क कर अपना वोटबैंक खड़ा करना चाहती है। छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन, छात्र और जॉब कर है प्रवासियों को अपने जोड़ने में लगी है। पार्टी का मानना है कि ये लोग 2018 के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।
पढ़ें : क्या कहते हैं छत्तीसगढ़ चुनाव पर सितारे, नतीजा सुनकर चौंक जाएंगे आप
सीएम रमन सिंह ने आगामी विधानसभा 2018 चुनाव में 65 से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए भाजपा NRI वोटरों को भी अपने समर्थन में लाना चाहती है, इस अभियान से भाजपा को कितना फायदा पहुंचेगा ये देखना दिलचस्प होगा।