28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​CID के दया की पत्नी की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हिरोइनों की खूबसूरती भी कुछ, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिये!!

छोटे पर्दे में ऐसे बहुत से धारावाहिक है जो बहुत समय से टीवी पर प्रसारित होने के बावजूद भी लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इन ध्रारावाहिकों में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों ने उनके द्वारा निभाएं गए किरदारों में इतना शानदार अभिनय किया है कि लोग इतने साल तक उन्हें देखने के बाद भी बिलकुल बोर नहीं होते और इन लोगों को अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बना लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही धारावाहिक के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये है वो धारावाहिक
हम यहां जिस सीरियल की बात कर रहे हैं वो है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीआईडी.

इस धारावाहिक का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले ACP प्रद्युम्न की टीम आती है, जो अपराधियों को कहीं से भी ढूढ़कर निकाल लेती हैं. इस शो की टीम ने अपने अभिनय के दम पर सीरियल शुरू होने के 20 साल बाद आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बना रखी है. इस सीरियल में काम करने वाले हर अभिनेता और अभिनेत्री ने अपने दमदार अभिनय का नमूना लोगों के आगे पेश किया था, लेकिन आज हम यहां इस सीरियल के मशहूर कलाकार दयानंद शेट्टी के बारे में बात करने जा रहे हैं.

यानंद शेट्टी की जगह लोग बोलने लगे दया

दयानंद शेट्टी ने इतनी खूबी से अपने किरदार को निभाया है कि लोग इनको इनके असली नाम से ना पहचानकर सीआईडी के इंस्पेक्टर दया नाम से पहचानने लगे. दया का नाम सुनते ही बड़े शरीर वाले उस इंस्पेक्टर का ख्याल जहन में आ जाता है जो हर केस में दरवाज़ा तोड़ते हुए अंदर कमरे में घुस जाता है और अपराधी के मुंह में जोरदार थप्पड़ मारकर उससे उसका गुनाहा कबूल करवाता है.

सीआईडी में लोकप्रियता हासिल करने के बाद दयानंद शेट्टी ने फिल्मों में हाथ आजमाने के बारे में सोचा. जिसमें उनके द्वारा किये गए अभिनय को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया. फिल्मों में दयानंद शेट्टी ने अपनी उस छवि को खत्म करने की कोशिश की जो उन्हें दया के रूप में मिली थी. दयानंद ने बॉलीवुड की जॉनी गद्दार, रनवे, सिंघम रिटर्न में काम किया. आज हम आपको उनकी पत्नी के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें