अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम ने सीएम योगी की तारीफों के खूब पुल बांधे। इस दौरान अपने बयान में उन्होने कुछ लोगों को सीधे जेल या ऊपर भेजने की नसीहत दे डाली।
कानपुर के पीएसी मोड़ श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान भाजपा दक्षिण इकाई के युवा कला सम्मेलन में आए मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब तारीफ की। उन्होंने संप्रदाय विशेष पर इशारा करते हुए कहा कि पहले लोग सड़क पर उतरकर हुड़दंग करते थे, अब कम हुआ है। जो बचे हैं वे भी सीधे जेल जाएंगे या ऊपर।
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हर आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कानपुर के पीएसी मोड़ श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान भाजपा दक्षिण इकाई के युवा कला सम्मेलन में आए मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब तारीफ की। उन्होंने संप्रदाय विशेष पर इशारा करते हुए कहा कि पहले लोग सड़क पर उतरकर हुड़दंग करते थे, अब कम हुआ है। जो बचे हैं वे भी सीधे जेल जाएंगे या ऊपर।
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हर आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।