लखनऊ: एमएलसी उप चुनाव के बाद मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई यह बैठक आज शाम पांच बजे लोकभवन में आयोजित होगी. कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जबकि यह भी जानकारी मिल रही है कि शिक्षामित्रों को लेकर भी कोई ऐसा फैसला हो सकता है जिससे उन्हें राहत मिल सके.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिक्षामित्रों को वेटेज मिल सके इसलिए नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव मंजूर किया जा सकता है. बता दें कि अपनी मागों को लेकर कई बार शिक्षामित्र प्रदर्शन कर चुके है. अपनी मांगो को लेकर शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमडंल मुख्यमंत्री योगी से भी मिल चूका है.
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि आज सीएम योगी की कैबिनेट यूपीकोका कानून अध्यादेश या विधेयक को मंजूर कर सकते हैं. यह कानून अपराधियों को सख्त एक्शन को लेकर प्रस्तावित है. साथ ही गाजियाबाद और कानपुर मेट्रो से जुड़े अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी मिल सकती है.