28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

​EVM विवाद पर आप का प्रदर्शन आज, चुनाव आयोग के सामने रखेंगे ये 2 मांगें

नई दिल्ली: EVM मुद्दे पर आम आदमी पार्टी आज चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. आम आदमी पार्टी आज से लोकतंत्र बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के अशोक रोड स्थित चुनाव आयोग के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि हर चुनाव 100 फीसदी VVPAT के साथ कराए. साथ ही दूसरी मांग है कि चुनाव के बाद 25% EVM के नतीजों का मिलान VVPAT से निकली पर्ची से कराया जाए. साथ ही आम आदमी पार्टी का दावा है कि दोपहर 1 बजे विधायक सौरभ भारद्वाज पुणे, मुंबई, चंडीगढ़, यूपी, उत्तराखंड और पंजाब की EVMs का सच मीडिया के सामने रखेंगे.

इससे पहले मंगलवार को सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में EVM जैसी मशीन से छेड़छाड़ कर ये साबित करने की कोशिश की थी EVM से छेड़छाड़ संभव है, हालांकि चुनाव आयोग ने इस डेमो को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. इधर आम आदमी पार्टी अब चुनाव आयोग के हैकाथॉन में भी टैंपरिंग की चुनौती स्वीकार करने जा रही है. NDTV इंडिया से बात करते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर वह या उनकी पार्टी चुनाव आयोग में EVM टेम्परिंग साबित नहीं कर पाई तो उनको हर सज़ा मंज़ूर है. उन्होंने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था. हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया. अगर हम गिरफ्तार हो जाते तो हम जनता को ईवीएम को हैक करके दिखाने का मौका खो देते. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे. अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा मंजूर होगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें