Facebook ने भारत में अपने ऐप में एक नया फीचर पेश करदिया है. इस फीचर का नाम है ‘मार्केटप्लेस’. इस फीचर के तहत उपयोग किए गए सामान की खरीद या बिक्री की जा सकती है.
आपको बतादें इस मार्केटप्लेस फीचर को फेसबुक ने मुंबई में ट्रायल के तौर पर शुरू किया है. इस ट्रायल को अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे देश भर में रोल-आउट किया जाएगा. इस फीचर का उपयोग कर यूज़र्स अपने यूज़ किये हुए प्रोडक्ट्स के लिए एड पोस्ट कर सकते हैं या दूसरों के पोस्ट को सर्च कर सकते हैं. ये फीचर ठीक Olx और Quickr की तरह है.
आपको बतादें, फेसबुक मार्केटप्लेस पहले से ही यूएस समेत 25 देशों में मौजूद है और हाल ही में इसे 17 देशों में रोलआउट किया गया है.