पुणे: पुणे स्थित इंडियन फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के विद्यार्थियों ने संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुपम खेर को एक खुला लेटर लिखकर इस संस्थान की ओर से शुरु किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के प्रति अपना विरोध जताया है
व खुद से जुडी कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान दिलाया है। जानेमाने एक्टर खेर (62) को बुधवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
पत्र में बोला गया कि फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं से जुडा प्रशिक्षण देने के लिए एफटीआईआई की आरंभ की गई थी, लेकिन अब यह धीरे-धीरे ऐसे संस्थान के तौर पर तब्दील हो रहा है जो धन अर्जित करने के लिए कम अवधि के क्रैश कोर्स करा रहा है।
एफटीआईआई विद्यार्थी संगठन (एफएसए) के अध्यक्ष रॉबिन रॉय व महासचिव रोहित कुमार ने लेटर पर दस्तखत किए हैं।लेटर के मुताबिक, हम ईमानदारी से मानते हैं कि (एफटीआई की ओर से) प्रारम्भ किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रम इतनी कम अवधि में फिल्म निर्माण की जानकारी नहीं दे सकते।
छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि समाज के सभी तबकों के विद्यार्थियों को एजुकेशन मुहैया कराने के लिए बनी सरकारी संस्था का मकसद धन अर्जित करना नहीं हो सकता, लेकिन कम अवधि के पाठ्यक्रमों का उद्देश्य कुछ ऐसा ही लग रहा है।लेटर में एफएसए ने संस्थान की ओर से शुरु किए गए स्थापना दिवस व ओपन डे जैसे कार्यक्रमों पर ऐतराज जताया वबोला कि पिछले एक वर्ष में प्रशासन ने ऐसे कार्यक्रमों पर बडे पैमाने पर पैसे खर्च किए हैं।
पत्र के मुताबिक, हम विद्यार्थियों का मानना है कि लाइटों व परिसर के सामने सेट खड़ा करने पर खर्च किए जा रहे पैसे आधारभूत संरचना पर खर्च किए जा सकते हैं व ऐेसे उपकरणों की खरीद पर खर्च किए जा सकते हैं जिनसे हमें अपनी परियोजनाएं समय पर पूरी करने में मदद मिल सके।
नए पाठ्यक्रम को लागू कराने को लेकर संभावना जाहिर करते हुए एफएसए ने बोला कि नयी क्रेडिट आधारित सेमेस्टर प्रणाली पर शिक्षकों के बीच बहुत ज्यादा भ्रम की स्थिति है। इससे पहले वार्षिक आकलन प्रणाली पर अमल किया जा रहा था।
खेर को संबोधित लेटर में बोला गया, विद्यार्थियों से जबरन हलफनामों पर दस्तखत कराए जा रहे हैं ताकि वे समय पर अपना पाठ्यक्रम पूरा करें। बहरहाल, प्रशासन उनकी परियोजनाएं समय पर पूरी करने के लिए जरुरी संसाधन नहीं मुहैया करा रहा। कल विद्यार्थी संगठन ने एफटीआईआई अध्यक्ष के तौर पर खेर की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए हितों के विवाद का आरोप लगाया था, क्योंकि एक्टर मुंबई में अपना एक्टिंग संस्थान चलाते हैं।