आज फिर आपके लिए लेकर आये है एक ओर नई जानकारी। दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि IAS की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हम सब लोग दिन-रात एक करके IAS की लिखित परीक्षा पास तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं। लेकिन इंटरव्यू में जवाब दें पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं। तब आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता की। कुल मिलाकर यह कि इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है। चलिए दोस्तों आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब बता रहे है। तो दोस्तों आइये जानते है कि सवाल क्या है?
सवाल : पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : 22 अप्रैल
सवाल : फूलों की घाटी किस राज्य में है ?
जवाब : उत्तराखंड में
सवाल : वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ?
जवाब : जूबा
सवाल : योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
जवाब : प्रधानमंत्री
सवाल : आईने अकबरी का लेखक कोन था ?
जवाब : अबुल फजल
सवाल : होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ?
जवाब : टेनिस
सवाल : देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ?
जवाब : चितरंजन दास
सवाल :अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है?
जवाब : 24
सवाल : भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी?
जवाब : राजा हरिश्चन्द्र
सवाल : एक ऐसा जानवर का नाम बताओ जिसके तीन हृदय होतें हैं?
जवाब : आक्टोपस , धरती पर यही एक ऐसा जानवर है जिसके 3 ह्रदय होते हैं ।