आईएएस और आईपीएस के इंटरव्यू में अक्सर कैंडिडेट से ऐसे सवाल किये जाते है जिनके जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है | सामने जो इंटरव्यू लेने वाले जज होते है वो आपका रीजनिंग चेक करने के लिए कैसे भी सवाल पूछ सकते है इसके साथ ही आपका Attitude भी चेक किया जाता है, अगर आप उनके सवालो का जवाब देकर उन्हें इम्प्रेस करने में सफल हो जाते है तो आपका सिलेक्शन निश्चित हो जाता है, एक बात ध्यान रखना दोस्तों की इंटरव्यू का कोई फिक्स्ड सिलेबस नहीं होता है, अगर आपका लक अच्छा हुआ तो आपसे सिर्फ एक ही प्रश्न पूछा जा सकता और बेडलक हुआ तो प्रश्नों की झड़ी भी लग सकती है |
इंटरव्यू पैनल, image source: google
ऐसे जब आईएएस का एग्जाम क्लियर करने के बाद एक लड़की इंटरव्यू के लिए जाती है तो वहा उसे पीने के लिए चाय मंगवाई जाती है और साथ में एक चीनी की बाउल भी होता है | लड़की जैसे ही चाय उठाने के लिए हाथ आगे बढाती है तभी इंटरव्यूवर का सवाल “आपको एक कप फीकी चाय पीनी है, लेकिन उसमे पहले एक चम्मच शक्कर भी मिलनी है, आप कैसे शक्कर वाली फीकी चाय पियेंगे, बताइए ?”
लड़की ने 5 सेकंड तक कुछ सोचा और फिर फटाफट चाय के कप में एक चम्मच शक्कर मिला दी, फिर चाय पीने से पहले दो-तीन चम्मच शक्कर खुद खा ली, अब शक्कर खाने के बाद उसने चाय पी जो उसे बिल्कुल फीकी लगी, क्योकि अगर आपने चाय से ज्यादा मीठा कुछ खाया है तो चाय आपको मीठी नहीं लगेगी |
इंटरव्यू लेने वाला ऑफिसर की टीम उस लड़की से इम्प्रेस हो गयी और उसका सिलेक्शन आईएएस के लिए कर लिया गया |
इस कहानी में जो सवाल है वो वास्तविक है लेकिन आप लोगो को अच्छी तरह समझाने के उद्देश्य से इसे कहानी का रूप दिया गया है, हमारा उद्देश्य है की आप लोग भी इसी तरह का माइंडसेट रखिये इंटरव्यू के दौरान |