28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​INDvsAUS: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी 


चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं.

शिखर की जगह रोहित शर्मा के साथ अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे,. इसके अलावा टीम में स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की बात चल रही थी लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कार्टराइट इस मैच के जरिए वनडे प्रारूप में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया टीम में जेम्स फॉकनर और नाथन कल्टर-नाइल की वापसी हुई है. ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

टीमें :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्‍स स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल और एडम जाम्पा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें