आईपीएल 11 में कल दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने नए कप्तान के साथ उतरने वाली है क्योंकि कल गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी छोड़ दी है और अब श्रेयस अय्यर कप्तानी करने वाले है।
इस मैच में कई रोचक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनने वाले है तो आइये डालते है एक नजर कि कौन-कौनसे रिकॉर्ड बन सकते है।
रॉबिन उथप्पा
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। अभी इन्होंने आईपीएल में 134-134 छक्के लगाये है तो उथप्पा एक छक्का लगाते ही है आगे निकल जायेंगे।
पुरानी टीम के खिलाफ पूरे करेंगे 200 रन
दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आयेंगे क्योंकि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। इस मैच में ये 45 रन बनाते ही अपनी पुरानी वाली टीम कोलकाता के खिलाफ 200 रन पूरे कर देंगे।
कप्तान कार्तिक के पास भी अच्छा मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक जो इन दिनों बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है और अच्छी कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी भी कर रहे है। वहीं आज अगर ये 40 रन बना देते है तो इनके दिल्ली के खिलाफ 400 रन हो जायेंगे। ख़ास बात यह है कि इन्होंने अभी तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा किसी भी टीम के खिलाफ 400 या इससे ज्यादा रन नहीं बनाये है।
श्रेयस अय्यर पूरे कर सकते है अपने 1000 रन
इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम कि कप्तानी श्रेयस अय्यर करने वाले है। इस मैच में अगर ये 42 रन बना देते है तो इनके आईपीएल 1000 रन पूरे कर देंगे। अभी अय्यर के आईपीएल में 958 रन है।
इस प्रकार इस मैच में भी हर बार की तरह कई बड़े और दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकते है और साथ ही इस मैच में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर से अच्छे बल्लेबाजी की आशा है।