28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​IPS अधिकारी के घर से मिला इतना कैश, नोटों की गड्डियां गिनते रह गए CID वाले

पश्चिम बंगालः क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने पूर्व IPS अधिकारी भारती घोष के 3 ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी में नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। CID ने अपने छापे में 2.5 करोड़ रुपए बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारती घोष पर लोगों से दुर्व्यवहार और जबरन वसूली का आरोप लगा था।
आईपीएस अधिकारियों ने अलमारी तोड़कर नोटों की गड्डियां निकालीं। छापा मारने गए अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोई दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है। सीआईडी ने इस मामले में पिछले सप्ताह भी घोष और दो अन्य पुलिस अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे थे।

अधिकारी ने बताया एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पिछले साल उससे जबर्दस्ती रुपए ले लिए। इस शिकायत के बाद अदालत के एक आदेश पर छापे की कार्रवाई की गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें