28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

​JDU विधायक की बगावत- मेरा जमीर मुझे भाजपा के साथ जाने से रोकता है

            जेडीयू सांसद अली अनवर

नीतीश कुमार  के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के कदम की जेडीयू सांसद अली अनवर ने कड़ी आलोचना की है। अली अनवर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की अंतरात्मा की आवाज उन्हें महागठबंधन के साथ रहने से रोकती है, तो मेरा जमीर भी बीजेपी के साथ जाने से रोकता है। अली अनवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जेडीयू में कई और लोग खुलकर नीतीश कुमार के विरोध में सामने आ सकते हैं।

बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर सरकार  बनाने का दावा पेश करने पर जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा कि नीतीश जी ने अपनी आत्मा की आवाज पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया, पर मेरा जमीर बीजेपी के साथ जाने के बिल्कुल खिलाफ है।
जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि मेरा जमीन इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं इस कदम का समर्थन करूं।
अली अनवर ने बिहार सरकार सरकार से बाहर होने और बीजेपी के साथ जाने को लेकर कहा कि अगर पार्टी ने मौका दिया, तो मैं अपनी राय रखूंगा। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें