20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में कुछ ही देर में जोधपुर कोर्ट अपना आखिरी फैसला सुनाने वाली है. इस मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता सलमान खान बहन अर्पिता और अलविरा के साथ कोर्ट पहुंचने वाले हैं. सलमान बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे. 28 मार्च को इस मामले में आखिरी सुनवाई हुई थी. इसके बाद मुख्य न्यायधीश देव कुमार खत्री ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज 10.30 बजे कोर्ट खुलने के बाद 11.30 बजे तक इस मामले में फैसला सामने आने की उम्मीद है.
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था. यदि उन पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है. सलमान के अलावा उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में आरोपी हैं. वे भी कुछ ही देर में कोर्ट पहुंचने वाले हैं. वहीं इस मामले में जब सलमान खान के पिता औऱ मशहूर लेखक सलीम खान से न्यूज18 इंडिया ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.