28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​LIVE: गुजरात में 74 नगरनिगम की मतगणना जारी, नतीजे आने शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. राज्य के 33 जिलों की 74 नगर निगम के लिए शनिवार को 64.37 फीसदी मतदान हुए थे. इन सभी सीटों पर आज नतीजे आएंगे. मतगणना जारी है. दोपहर तक सभी सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे.
नतीजों पर LIVE UPDATE-

सुरेन्द्रनगर नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस जीती.

बनासकांठा के बीजेपी के पुर्वप्रमुख कलावती नगर कि हार, 3 निर्दलीय और 1बीजेपी कि वार्ड नंबर 1 से जीत हासिल की.

सुरेन्द्रनगर कि थान नगरनिगम के वोर्ड 1 और नवसारी ओर द्वारिका कि नगरनिगम के वोर्ड 1 में बीजेपी पैनल की जीत हुई. जबकि पाटन जिला राधनपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस जीती.

जूनागढ़ टोटल 40 वार्ड में से मांगरोल में 4 बीजेपी और 1 निर्दलीय जीत घोषित हो चुके है.

राज्य के 74 नगर के नतीजों के वोटो की गिनती शुरू हो गई है. जाफराबाद नगरनिगम की सभी 28 सीटों पर विपक्ष द्वारा फॉर्म न भरने के चलते बिना चुनाव के बीजेपी जीत गई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें