दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की कुल चार विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। गोवा की पणजी विधानसभा सीट से राज्य के सीएम मनोहर पर्रिकर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4,803 वोटों से मात दी है। पणजी के अलावा वालपोई में भी हुए उपचुनाव में बीजेपी के विश्वजीत राणे को जीत मिल गई है।
बवाना उपचुनाव में बदल रहा है खेल
दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के परिणाम पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी(AAP) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस चुनाव में बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी(आप) की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में हैं।
इन्हीं तीनों के बीच कांटे की टक्कर है। यहां के नतीजों में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है। बवाना में आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हुए थे। हालांकि, इस बार वेद प्रकाश उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं।
LIVE:-
13वें राउंड के बाद AAP को कांग्रेस से करीब 3 हजार की बढ़त, तीसरे नंबर पर BJP
बवाना में 8वें राउंड की गिनती के बाद AAP को बढ़त, कांग्रेस दूसरे और #BJP तीसरे नंबर पर पहुंची।
बवाना में 9वें राउंड की गिनती के बाद AAP सबसे आगे, कांग्रेस दूसरे और BJP तीसरे नंबर पर पहुंची।
दसवें राउंड में कांग्रेस फिर सबसे आगे, तीसरे नंबर पर BJP।
12वें राउंड में AAP सबसे आगे, कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर BJP